Independence Day Speech in Hindi
Patriotism can be defined as ones devotion and love for the country and an effective Independence Day speech describes perception, thoughts and feelings in words. A patriotic person is proud of his or her country and feels a strong emotion to defend it against any detractors or enemies. Their speeches lift the hearts and show a ray of hope in despair.
Mothers Zone shares an Indian Independence Day speech in Hindi that can inspire and motivate you:
परम पवित्र राष्ट्र ध्वज, मुख़्य अतिथि महोदय, भाइयो एवं बहनो……..
भारत वर्ष में जिस प्रकार सामाजिक एवं धार्मिक पर्व बहुत धूमधाम से मनाये जाते हैं, उसी प्रकार यहाँ राष्ट्रीय पर्वों का विशेष महत्त्व है। स्वतंत्रता दिवस हमारा एक राष्ट्रीय पर्व है, जो प्रतिवर्ष १५ अगस्त को समस्त देशवासियों द्वारा मनाया जाता है। सदियों से भारत अंग्रेजों की दासता में था, उनके अत्याचार से जन-जन त्रस्त था। १५ अगस्त १९४७ ई॰ को ही हमारे देश आजाद हुआ था। वास्तव में आजादी का संघर्ष तब अधिक हो गया जब बाल गंगाधर तिलक ने कहा कि “स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है”। १५ अगस्त का दिन हम भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है । इस दिन हमारा देश सैकड़ों वर्षों की दासता से मुक्त हुआ था । अंग्रेजो ने देश के शासन की बागडोर हमारे हाथों में सौप दी और भारत छोड़कर अपने देश लौट गये ।
हम सब इस दिन को एक ऐतिहासिक दिन के रूप में मानते हैं । स्वतंत्रता दिवस के इस पुनीत पर्व पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी स्वतंत्रता को अमर बनाये रखेंगे और स्वतंत्रता सेनानियों के अधूरे सपनो को साकार कर दिखायेंगे । कृतज्ञ राष्ट्र की उन अमर शहीदो को यही सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि होगी ।
स्वतंत्रता दिवस हम सबके लिए बहुत महत्त्व रखता है । देश को स्वतंत्र कराने के लिए हमारे देश के न जाने कितने वीर जवानों ने अपने प्राणों की बलि दे दी है । उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिये वर्षों जेलों की यातनायें भोगी हैं । वे अंग्रेजो द्वारा दी गयी यातनाओं से डिगे नही । उन्होंने स्वंत्रता प्राप्ति के लिये जनता को उत्साहित किया । कहने का तात्पर्य यह है कि कड़ी मेहनत और बलिदानों के बाद हमारा देश स्वतंत्र हो सका है । जो वस्तु जितनी अधिक मेहनत और बलिदानों से प्राप्त की जाती है , उसका महत्त्व उतना ही अधिक बढ़ जाता हैं ।
स्वतंत्रता दिवस के दिन हम विभिन्न समारोहों का आयोजन करके उन शहीदों की याद को तरोताज़ा करते हैं । इन समारोहों से देश के भावी कर्णधारों के ह्रदय में राष्ट्रभक्ति के बीज अंकुरित हो जाते हैं तथा जन- जन के मन में राष्ट्रभक्ति की भावनायें उद्धेलित हो जाती हैं ।
स्वतंत्रता दिवस पर्व हमें इस बात की याद दिलाता है कि इस दिन हम अंग्रेजो की परतंत्रता की यातनामयी बेड़ियों से बड़ी कठिनाई से मुक्त हुये थे । देश की स्वतंत्रता के लिए हमारे वीरों को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी । अतः हमे इसकी तन – मन – धन से रक्षा करनी चाहिये और अवसर पड़ने पर भारत की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिये अपना बलिदान देने हेतु तैयार रहना चाहिये । यह हम सबका परम कर्त्तव्य है । स्वतंत्रता दिवस के इस पुनीत पर्व पर हमें यह संकल्प लेना चाहिये कि हम अपनी स्वतंत्रता अक्षुण्य रखेंगे तथा स्वतंत्रता सेनानियों के अधूरे स्वप्नों को साकार करेंगे । अमर शहीदो के लिए कृतज्ञ राष्ट्र की यही सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि होगी ।